Asha Bhosle feat. Suresh Wadkar, Anil Kapoor & Madhuri Dixit - Pyar Ke Mod Pe (From "Parinda") Lyrics

Lyrics Pyar Ke Mod Pe (From "Parinda") - Suresh Wadkar , Asha Bhosle , Madhuri Dixit , Anil Kapoor



प्यार के मोड़ पे छोड़ोगे जो बाहें मेरी
प्यार के मोड़ पे छोड़ोगे जो बाहें मेरी
तुमको ढूँढेगी जमाने में निगाहें मेरी
प्यार के मोड़ पे छोड़ोगे जो बाहें मेरी
ज़िन्दगी में जो कही और
मैं खो जाऊँगा
ज़िन्दगी में जो कही और
मैं खो जाऊँगा
तुमसे मिलाने के लिए
लौट के फिर आऊंगा
मेरी जाना ये
वफ़ा देखना राहें मेरी
प्यार के मोड़ पे
छोड़ोगे जो बाहें मेरी
ऐसा ना हो सनम
जाओ तोह फिर ना सको
ऐसा ना हो सनम
जाओ तोह फिर ना सको
मेरी यह तमन्ना है
तुम मेरे पास रहो
क्यों तुम्हे भाति नहीं
आज पनाहे मेरी
प्यार के मोड़ पे
छोड़ोगे जो बाहें मेरी
कोई बन जाए मेरा
कोई बन जाए मेरा
दिल के आईने में अब्ब कोई तसवीर नहीं
यह हकीकत है
प्यार के मोड़ पे छोड़ोगे जो बाहें मेरी
साथ मैं तुम्हारे हो
अब्ब कोई ग़म ना करो
साथ मैं तुम्हारे हो
अब्ब कोई ग़म ना करो
खुद को तनहा मेरे
होते हमदम ना करो
हो के मायूस ना
दम तोड़ दे
प्यार के मोड़ पे
छोड़ोगे जो बाहें मेरी
तुमको ढूंढेगी
ज़माने में निगाहें मेरी
प्यार के मोड़ पे
छोड़ोगे जो बाहें मेरी
प्यार के मोड़ पे.




Asha Bhosle feat. Suresh Wadkar, Anil Kapoor & Madhuri Dixit - Iconic Legend of Bollywood: Asha Bhosle
Album Iconic Legend of Bollywood: Asha Bhosle
date of release
07-09-2018



Attention! Feel free to leave feedback.