Atif Aslam - Mar Jaayen (From "Loveshhuda") Lyrics

Lyrics Mar Jaayen (From "Loveshhuda") - Atif Aslam



हर लमहा देखने को तुझे इंतज़ार करना
तुझे याद करके अक्सर रातों में रोज़ जगना
बदला हुआ है कुछ तो दिल इन दिनों ये अपना
काश वो पल पैदा ही ना हो जिस पल में नज़र तू ना आए
काश वो पल पैदा ही ना हो जिस पल में नज़र तू ना आए
'गर कहीं ऐसा पल हो तो उस पल में मर जाएँ
मर जाएँ, मर जाएँ, मर जाएँ
हो, मर जाएँ
मर जाएँ, मर जाएँ, मर जाएँ
हो, मर जाएँ
तुझसे जुदा होने का तसव्वुर एक गुनाह सा लगता है
जब आता है भीड़ में, अक्सर मुझको तनहा करता है
ख़ाब में भी जो देख ले ये
रात की नींदें उड़ जाएँ
मर जाएँ, मर जाएँ, मर जाएँ
हो, मर जाएँ
अक्सर मेरे हर एक पल में क्यूँ ये सवाल सा रहता है?
तुझसे मेरा ताल्लुक़ है ये कैसा? आख़िर कैसा रिश्ता है?
तुझको ना जिस दिन हम देखें
वो दिन क्यूँ गुज़र ही ना पाए?
मर जाएँ, मर जाएँ, मर जाएँ
हो, मर जाएँ
मर जाएँ, मर जाएँ, मर जाएँ
हो, मर जाएँ
मर जाएँ, मर जाएँ, मर जाएँ
हो, मर जाएँ



Writer(s): Mithoon


Attention! Feel free to leave feedback.