B-Leaf - Ek Janam Lyrics

Lyrics Ek Janam - B-Leaf




तुझे मिलने से पहले मैंने ये जान लिया
मेरे दिल ने बिना कुछ सोचे ही है ये मान लिया
तेरे साथ एक जनम भी है काफी नहीं
तेरे साथ एक जनम भी है काफी नहीं
गर्मी का वो दिन जब हम मिले पहली बार
झूमें हम संग, आसमाँ हमारा गवाह
और उस दिन से ही हमने ये मान लिया
मेरे दिल ने बिना कुछ सोचे ही है यह जान लिया
तेरे साथ एक जनम भी है काफी नहीं
तेरे साथ एक जनम भी है काफी नहीं
मैं बोलूं तू सुनता, मैं भटकूं तू ठहरता
तेरे ही लिए मैं गाने भी गाउँ
तेरे संग मैं चलदूँ जिधर भी तू जाए
बिना सोचे तुझ में अब मैं खो जाऊँ
तुझे मिलने से पहले मैंने ये मान लिया
मेरे दिल ने बिना कुछ सोचे ही है ये जान लिया
तेरे साथ एक जनम भी है काफी नहीं
तेरे साथ एक जनम भी है काफी नहीं
तेरे साथ एक जनम भी है काफी नहीं
तेरे साथ एक जनम भी है काफी नहीं



Writer(s): Venugopal Shah


Attention! Feel free to leave feedback.