B-Leaf - Surat-e-Haal Lyrics

Lyrics Surat-e-Haal - B-Leaf




मेरे पास तेरे लिए लफ्ज़ नहीं है
मेरे पास तेरे लिए अफ़साने भी नहीं है
मेरे सूरत-ए-हाल, है अगर तुझको कमाना
तो इस कागज़ को नहीं, मेरी आँखों में देख
मुस्कुराहटें नहीं, इस हरारत को देख!
मेरे पास तेरे लिए उम्मीदें नहीं है
मेरे पास तेरे लिए तसल्ली भी नहीं है
पर मेरी इनायत, है अगर तुझको पाना
तो इन गीतों को नहीं, इस धड़कन को सुन
इस आवाज़ में छुपे हुए दर्द को सुन!



Writer(s): Venugopal Shah


Attention! Feel free to leave feedback.