Badshah feat. Lakhwinder Wadali - Sanak Lyrics

Lyrics Sanak - Lakhwinder Wadali , Badshah




प्यार इतना ज़्यादा दिया कि वो रोने लगी
मानसिक संतुलन अपना खोने लगी
पहले गंदा किया फ़िर ख़ुद ही धोने लगी
एक रात में ही love उसे होने लगी
मैंने बोला, "एक छोटी सी fight है
सुबह ठीक छे बजे मेरी चंडीगढ़ की flight है
Schedule थोड़ा tight है"
कहती, "Aditya, झूठ बोलने की भी एक height है"
कैसे बताऊँ life झूठों से बनी
पिए ज़हर के जो घूँटों से बनी
मेरी ना किसी इंसान से बनी
बनी तो बस क़ब्रिस्तान के भूतों से बनी
मैं कभी बहुत ज़्यादा sad, कभी बहुत ही funny
मेरे Goyard के bag, कानों में Tiffany
मेरे और जीत के बिच में कोई but-if नहीं
...की टिप्पणी पे ना करूँ टिप्पणी
तेरे जैसा कहाँ से मैं, बस चाटता है तू
मैं ऊपर वाले से ब्रह्मांड माँगता फ़िरूँ
कभी प्यार तो कभी ज्ञान बाँटता फ़िरूँ
जो भी जलता है उनको मैं छाँटता फ़िरूँ
Hit पे hit मैं मारता फ़िरूँ
तीन रात लगातार मैं जागता फ़िरूँ
उसके साथ मेरी बनती है सही
उसे नचाने के शौक़ है, मैं नाचता फ़िरूँ
ਮੇਰਾ ਪੀਰ ਨਚਾਉਂਦਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ
ਸਾਨੂੰ ਤੇ ਨੱਚਣਾ ਨਹੀਂ ਆਉਂਦਾ
ਮੇਰਾ ਪੀਰ ਨਚਾਉਂਦਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ
ਸਾਨੂੰ ਤੇ ਨੱਚਣਾ ਨਹੀਂ ਆਉਂਦਾ
हमें डूबने का शौक़ था, उसे बचाना आता था
हमें मचने का शौक़ था, उसे मचाना आता था
जोड़ी क्या ही ख़तरनाक थी हमारी
कि हमें नाचने का शौक़ था, उसे नचाना आता था
ਮੇਰਾ ਪੀਰ ਨਚਾਉਂਦਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ
ਸਾਨੂੰ ਤੇ ਨੱਚਣਾ ਨਹੀਂ ਆਉਂਦਾ
ਮੇਰਾ ਪੀਰ ਨਚਾਉਂਦਾ ਵੇ, ਸੱਜਣਾ
ਸਾਨੂੰ ਤੇ ਨੱਚਣਾ ਨਹੀਂ ਆਉਂਦਾ



Writer(s): Lalit Dildar, Aditya Prateek Singh, Rajinder Kumar



Attention! Feel free to leave feedback.