Lyrics Sanak - Lakhwinder Wadali , Badshah
प्यार
इतना
ज़्यादा
दिया
कि
वो
रोने
लगी
मानसिक
संतुलन
अपना
खोने
लगी
पहले
गंदा
किया
फ़िर
ख़ुद
ही
धोने
लगी
एक
रात
में
ही
love
उसे
होने
लगी
मैंने
बोला,
"एक
छोटी
सी
fight
है
सुबह
ठीक
छे
बजे
मेरी
चंडीगढ़
की
flight
है
Schedule
थोड़ा
tight
है"
कहती,
"Aditya,
झूठ
बोलने
की
भी
एक
height
है"
कैसे
बताऊँ
life
झूठों
से
बनी
पिए
ज़हर
के
जो
घूँटों
से
बनी
मेरी
ना
किसी
इंसान
से
बनी
बनी
तो
बस
क़ब्रिस्तान
के
भूतों
से
बनी
मैं
कभी
बहुत
ज़्यादा
sad,
कभी
बहुत
ही
funny
मेरे
Goyard
के
bag,
कानों
में
Tiffany
मेरे
और
जीत
के
बिच
में
कोई
but-if
नहीं
...की
टिप्पणी
पे
ना
करूँ
टिप्पणी
तेरे
जैसा
कहाँ
से
मैं,
बस
चाटता
है
तू
मैं
ऊपर
वाले
से
ब्रह्मांड
माँगता
फ़िरूँ
कभी
प्यार
तो
कभी
ज्ञान
बाँटता
फ़िरूँ
जो
भी
जलता
है
उनको
मैं
छाँटता
फ़िरूँ
Hit
पे
hit
मैं
मारता
फ़िरूँ
तीन
रात
लगातार
मैं
जागता
फ़िरूँ
उसके
साथ
मेरी
बनती
है
सही
उसे
नचाने
के
शौक़
है,
मैं
नाचता
फ़िरूँ
ਮੇਰਾ
ਪੀਰ
ਨਚਾਉਂਦਾ
ਵੇ,
ਸੱਜਣਾ
ਸਾਨੂੰ
ਤੇ
ਨੱਚਣਾ
ਨਹੀਂ
ਆਉਂਦਾ
ਮੇਰਾ
ਪੀਰ
ਨਚਾਉਂਦਾ
ਵੇ,
ਸੱਜਣਾ
ਸਾਨੂੰ
ਤੇ
ਨੱਚਣਾ
ਨਹੀਂ
ਆਉਂਦਾ
हमें
डूबने
का
शौक़
था,
उसे
बचाना
आता
था
हमें
मचने
का
शौक़
था,
उसे
मचाना
आता
था
जोड़ी
क्या
ही
ख़तरनाक
थी
हमारी
कि
हमें
नाचने
का
शौक़
था,
उसे
नचाना
आता
था
ਮੇਰਾ
ਪੀਰ
ਨਚਾਉਂਦਾ
ਵੇ,
ਸੱਜਣਾ
ਸਾਨੂੰ
ਤੇ
ਨੱਚਣਾ
ਨਹੀਂ
ਆਉਂਦਾ
ਮੇਰਾ
ਪੀਰ
ਨਚਾਉਂਦਾ
ਵੇ,
ਸੱਜਣਾ
ਸਾਨੂੰ
ਤੇ
ਨੱਚਣਾ
ਨਹੀਂ
ਆਉਂਦਾ
Attention! Feel free to leave feedback.