DJ Notorious - Zee Music Party Mix Lyrics

Lyrics Zee Music Party Mix - DJ Notorious



आ-आ-आ, आओ राजा
आज रात का scene बना ले
आ-आ-आ, आओ राजा
Party करनी है
आ, आओ राजा
कि कोई जादू होने को है
आ, आओ राजा
Oh, yeah-yeah
Oh-oh, oh-oh, oh
गुलाबो...
Oh-oh, oh-oh, oh...
Oh-oh, oh-oh, oh
Oh-oh, oh-oh, oh
भीगा ये बदन तेरा पानी में आग लगाए
Baby, you're just like a fish
किसी के हाथ ना आए
बादल से खेलती हो
मज़े तुम लेती हो, हमें ना देती हो
जो माँगू, tell me why?
मैं हूँ और तू है
दिल का रस्ता दिल के through है
पर ये feeling थोड़ी new है, जान ले
मैं हूँ और तू है
पूछता क्यूँ, "what to do," हैं?
मस्तियाँ तो अब शुरू हैं, नाच ले
ओ, तेरा इक़रार सुन के
मैं भी सरफिरा हो जाऊँ तेरे लिए
तू भी सरफिरा हो जाए मेरे लिए
मैं भी सरफिरा हो जाऊँ तेरे लिए
तू भी सरफिरा...
Oh, yeah
Oh-oh, oh-oh, oh
आज रात का scene बना ले
Oh-oh, oh-oh, oh
Party करनी है
Oh-oh, oh-oh, oh
कि होश अब तो खोने को है
Oh-oh, oh-oh, oh
Oh, yeah-yeah
मुझ में सफ़र तू करती रहे
हे, सुरमा लगा के, लटें उलझा के
हाथ जिया पे मलमल
तेरे छज्जे के नीचे खड़े हैं
फँस गए जैसे दलदल
कि जैसे अजनबी जहाँ के लग जाए गले
जैसे तू चले और दुनिया तेरे संग चले
कैसे रात चुपके से तेरे कानों में कहे
के अब तो जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ
पारो का tattoo चम-चम करता
Piece है diamond का, अच्छा
ਓਏ, ਲਕ ਤੇਰਾ ਸੋਹਣੀਏ full on ਦੇਸੀ
ਨਖਰਾ England ਦਾ
चक दे अँधेरा चाँद जला दे बल्ब बना के
फ़िकर ना कारियो, करना भी क्या है बिजली बचा के?
सरे आम पिला खुशी के जाम शानदार
आसमाँ से गिरी ये शाम शानदार
Oh-oh, oh-oh, oh
आज रात का scene बना ले
Oh-oh, oh-oh, oh
Party करनी है
Oh-oh, oh-oh, oh
कि होश अब तो खोने को है
Oh-oh, oh-oh, oh
Oh, yeah-yeah



Writer(s): Na, 1, Dj Notorious


DJ Notorious - Zee Music Party Mix - Single
Album Zee Music Party Mix - Single
date of release
22-11-2017



Attention! Feel free to leave feedback.