Falguni Pathak - O Piya Lyrics

Lyrics O Piya - Falguni Pathak



गामण गारी छोरी देखो खेत, गाम में डोरा मारे
काणी छिटरो गाघरो, हो
दूजरी सी लागे गोरी, काचर पोर मतीरा तोड़े
आयो रे हरियालो मंनो, हो
गामण गारी छोरी देखो खेत, गाम में डोरा मारे
काणी छिटरो गाघरो, हो (ओ, पिया)
ओ, पिया, ओ, पिया, ले के डोली
ओ, पिया, ओ, पिया, ले के डोली
चलूँ मैं तेरी गली, चलूँ मैं तेरी गली
ओ, पिया की गली तो लागे जग से भली, जग से भली
ओ, पिया, ओ, पिया, ले के डोली
ओ, पिया, ओ, पिया, ले के डोली
सात रंग के ख़्वाब हैं आँखों में सजे
सोए-सोए अरमान आज दिल में जगे
हो, सात रंग के ख़्वाब हैं आँखों में सजे
सोए-सोए अरमान आज दिल में जगे
चलूँ मैं तेरी गली, चलूँ मैं तेरी गली
ओ, पिया की गली तो लागे जग से भली, जग से भली
ओ, पिया, ओ, पिया, ले के डोली
ओ, पिया, ओ, पिया, ले के डोली
गामण गारी छोरी देखो खेत, गाम में डोरा मारे
काणी छिटरो गाघरो, हो
दूजरी सी लागे गोरी, काचर पोर मतीरा तोड़े
आयो रे हरियालो मंनो, हो
हाथों की लकीरों में, आ, छुपा ले मुझे
कर ना पाएँ फिर कोई जुदा ही हमें
हो, हाथों की लकीरों में, आ, छुपा ले मुझे
कर ना पाएँ फिर कोई जुदा ही हमें
चलूँ मैं तेरी गली, चलूँ मैं तेरी गली
ओ, पिया की गली तो लागे जग से भली, जग से भली
ओ, पिया, ओ, पिया, ले के डोली
ओ, पिया, ओ, पिया, ले के डोली
चलूँ मैं तेरी गली, चलूँ मैं तेरी गली
ओ, पिया की गली तो लागे जग से भली, जग से भली
ओ, पिया, ओ, पिया, ले के डोली
ओ, पिया, ओ, पिया, ले के डोली



Writer(s): Mehboob, Lalit Sen



Attention! Feel free to leave feedback.