Gondwana - Tarana Lyrics

Lyrics Tarana - Gondwana



दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा
तीर-ए-निगाह-ए-नाज़ निशाना ढूँढेगा
मुझको मेरे बाद ज़माना ढूँढेगा
दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा
तीर-ए-निगाह-ए-नाज़ निशाना ढूँढेगा
अरे मुझको मेरे बाद ज़माना ढूँढेगा
दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा
लोग मेरे ख़ाबों को चुराके ढालेंगे अफ़सानों में
मेरे दिल की आग बटेगी दुनिया के परवानों में
वक़्त मेरे गीतों का ख़ज़ाना ढूँढेगा
दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा
तीर-ए-निगाह-ए-नाज़ निशाना ढूँढेगा
आस का सूरज साथ रहेगा जब साँसों की राहों में
ग़म के अंधेरे छट जायेंगे मंज़िल होगी बाँहों में
प्यार धड़कते दिल का ठिकाना ढूँढेगा
दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा, तीर-ए-निगाह-ए-नाज़ निशाना ढूँढेगा



Writer(s): Peter Ridsdale, Alaknanda Patel, Matthew Wood


Gondwana - Fuse 1 & 2 World Dance Muisc
Album Fuse 1 & 2 World Dance Muisc
date of release
18-07-2014




Attention! Feel free to leave feedback.