Jatin-Lalit feat. Kumar Sanu & Alka Yagnik - Ladki Badi Anjani Hai (From "Kuch Kuch Hota Hai") Lyrics

Lyrics Ladki Badi Anjani Hai (From "Kuch Kuch Hota Hai") - Kumar Sanu , Jatin-Lalit




लड़की बड़ी अंजानी है
सपना है सच है कहानी है
देखो ये पगली
बिल्कुल ना बदली
ये तो वही दीवानी है
लड़का बड़ा अंजाना है
सपना है सच है फसाना है
हाँ हाँ ये पगला
बिल्कुल ना बदला
ये तो वही दीवाना है
पास रहके भी थी दूरी
जाने कैसे थी मजबूरी
वक़्त वो भी अजीब था
जब तू मेरे करीब था
खो गयी तू ये किस जहां में
मैं यहाँ हूँ देख तो ज़रा
लड़का बड़ा अंजाना है
सपना है सच है फसाना है
देखो ये पगली
बिल्कुल ना बदली
ये तो वही दीवानी है
भीड़ में भी थी तन्हाई
याद हर पल तेरी आई
रोके कोई मुझे ज़रा
भर ना आए ये दिल मेरा
बहके बहके मेरे कदम हैं
ऐसे में तू संभाल तो ज़रा
लड़की बड़ी अंजानी है
सपना है सच है कहानी है
हाँ हाँ ये पगला
बिल्कुल ना बदला
ये तो वही दीवाना है
तुमने जाने क्या सपने दिखाए
जागे ना सोता है
कुछ कुछ होता है
कुछ कुछ होता है
कुछ कुछ होता है
कुछ कुछ होता है



Writer(s): Lalitraj Pandit, Jatin Pandit, Sameer Anjaan



Attention! Feel free to leave feedback.
//}