Jubin - Meherbani (From "The Shaukeens") Lyrics

Lyrics Meherbani (From "The Shaukeens") - Jubin




है साज़ तू तेरा तर्ज़ मैं
तू है दवा और मर्ज़ मैं
दिलदार तू खुदगर्ज़ मैं
है गीत तू तेरे लफ़्ज़ मैं
तू है दुआ और फ़र्ज़ मैं
आज़ाद तू और कर्ज़ मैं
है शाम तू तारीफ़ मैं
तू चैन है, तक़लीफ़ मैं
तुझसे मिला तो पा लिया हर चीज़ मैं
है ख़ाब तू ताबीर मैं
माना तुझे तक़दीर मैं
तेरा हुआ इस भीड़ में, इस भीड़ में
है तेरी मेहरबानी के अँधेरों से हम मुकर गए
है तेरी मेहरबानी के बिन जाने ही यूँ सँवर गए
है साज़ तू तेरा तर्ज़ मैं
तू है दवा और मर्ज़ मैं
दिलदार तू खुदगर्ज़ मैं
है गीत तू तेरे लफ़्ज़ मैं
तू है दुआ और फ़र्ज़ मैं
आज़ाद तू और कर्ज़ मैं
है शाम तू तारीफ़ मैं
तू चैन है, तक़लीफ़ मैं
तुझसे मिला तो पा लिया हर चीज़ मैं
है ख़ाब तू ताबीर मैं
माना तुझे तक़दीर मैं
तेरा हुआ इस भीड़ में, इस भीड़ में
है तेरी मेहरबानी के अँधेरों से हम मुकर गए
है तेरी मेहरबानी के बिन जाने ही यूँ सँवर गए
है तू ही तो अहद-ए-वफ़ा
तू बारिश मेरी, सवेरा मेरा
मैं तेरा हम-रास्ता
है कश्ती तेरी, किनारा मेरा
है तू ही तो अहद-ए-वफ़ा
तू बारिश मेरी, सवेरा मेरा
मैं तेरा हम-रास्ता
है कश्ती तेरी, किनारा मेरा
है तेरी मेहरबानी के अँधेरों से हम मुकर गए
है तेरी मेहरबानी के बिन जाने ही यूँ सँवर गए
है तेरी मेहरबानी के अँधेरों से हम मुकर गए
है तेरी मेहरबानी के बिन जाने ही यूँ सँवर गए



Writer(s): Arkapravo Mukherjee



Attention! Feel free to leave feedback.
//}