KK - Pyaar Ke Pal (From "Pal") Lyrics

Lyrics Pyaar Ke Pal (From "Pal") - KK



हम रहे या रहे कल
कल याद आएँगे ये पल
पल ये हैं प्यार के पल
चल मेरे संग चल
चल सोचें क्या छोटी सी है ज़िन्दगी
कल मिल जाए तो होगी खुश नसीबी
हम रहें या रहें याद आएँगे ये पल
हम रहें या रहें कल, कल याद आएँगे ये पल
पल ये हैं प्यार के पल
चल मेरे संग चल
चल सोचें क्या छोटी सी है ज़िन्दगी
कल मिल जाए तो होगी खुश नसीबी
हम रहें या रहें याद आएँगे ये पल
श्याम का आँचल तोड़ के आई
देखो वो रात सुहानी
लिखदे हम दोनों मिल के
अपनी ये प्रेम कहानी
हम रहें या रहें याद आएँगे ये पल
आने वाली सुबह जाने
रंग क्या लए दीवानी
मेरी चाहत को रख लेना
जैसे कोई निशानी
हम रहें या रहें याद आएँगे ये पल
हम रहें या रहें कल, कल याद आएँगे ये पल
पल ये हैं प्यार के पल
चल मेरे संग चल
चल सोचें क्या छोटी सी है ज़िन्दगी
कल मिल जाए तो होगी खुश नसीबी
हम रहें या रहें याद आएँगे ये पल
हम रहें या रहें याद आएँगे ये पल



Writer(s): Leslie Lewis, Mehboob


KK - Best of Me: KK
Album Best of Me: KK
date of release
05-01-2013




Attention! Feel free to leave feedback.