Kavita Krishnamurthy - O Yaara Dil Lagana Lyrics

Lyrics O Yaara Dil Lagana - Kavita Krishnamurthy



इक़रार करना मुश्किल है, इनकार करना मुश्किल है
महबूब से मोहब्बत का इज़हार करना मुश्किल है
हो, कितना मुश्किल है, देखो, इस दुनिया में दिल लगाना
ओ, यारा, दिल लगाना (ओ, यारा, दिल लगाना)
ओ, यारा, दिल लगाना
हो, कितना मुश्किल है, देखो, इस दुनिया में दिल लगाना
ओ, यारा, दिल लगाना (ओ, यारा, दिल लगाना)
ओ, यारा, दिल लगाना
चाहत में दिल किसी दिन जब बेक़रार होता है
शाम-ओ-सहर किसी का तब इंतज़ार होता है
मीठा सा दर्द लेके आए कोई ख़यालों में
बेताब दिल हमेशा उलझा रहे सवालों में
हो, कितना मुश्किल है, देखो, इस दुनिया में दिल चुराना
ओ, यारा, दिल चुराना (ओ, यारा, दिल चुराना)
ओ, यारा, दिल चुराना
हो, कितना मुश्किल है, देखो, इस दुनिया में दिल लगाना
ओ, यारा, दिल लगाना (ओ, यारा, दिल लगाना)
हाँ, यारा, दिल लगाना
नज़रें मिलेंगी ऐसे ये दिल तो धड़क उठेगा
मानेगा ना ये कहना, उल्फ़त में तड़प उठेगा
कोई वफ़ा के दम से बेचैन कर के जाएगा
आएगा रोज़ ख़्वाबों में, नींदें चुरा के जाएगा
हो, कितना मुश्किल है, देखो, इस दुनिया में दिल लुभाना
ओ, यारा, दिल लुभाना (ओ, यारा, दिल लुभाना)
ओ, यारा, दिल लुभाना
हो, कितना मुश्किल है, देखो, इस दुनिया में दिल लगाना
ओ, यारा, दिल लगाना (ओ, यारा, दिल लगाना)
ओ, यारा, दिल लगाना
इक़रार करना मुश्किल है, इनकार करना मुश्किल है
महबूब से मोहब्बत का इज़हार करना मुश्किल है
हो, कितना मुश्किल है, देखो, इस दुनिया में दिल लगाना
ओ, यारा, दिल लगाना (ओ, यारा, दिल लगाना)
हाँ, यारा, दिल लगाना
(ओ, यारा) दिल लगाना
(ओ, यारा) दिल लगाना
(ओ, यारा) दिल लगाना
(ओ, यारा) दिल लगाना



Writer(s): Sameer, Nadeem Shravan


Kavita Krishnamurthy - Agni Sakshi
Album Agni Sakshi
date of release
15-03-1996




Attention! Feel free to leave feedback.