Kavita Krishnamurthy - Ye Dhadkan Mere Dil Ki (From "Mashooq") Lyrics

Lyrics Ye Dhadkan Mere Dil Ki (From "Mashooq") - Kavita Krishnamurthy



यह धड़कन मेरे दिल की
मुझसे यह कहती हैं
यह धड़कन मेरे दिल की
मुझसे यह कहती हैं
प्यार की पहली शेहर सुनेहरी
प्यार की पहली शेहर सुनेहरी
थोड़ी खट्टी मीठी हे
थोड़ी थोड़ी नशीली
यह धड़कन मेरे दिल की
मुझसे यह कहती हैं
प्यार की पहली शेहर सुनेहरी
थोड़ी खट्टी मीठी हे
थोड़ी थोड़ी नशीली
यह धड़कन मेरे दिल की
मुझसे ये कहती हैं
ऐसा हशी माशूक़ मिला हैं
सारी उम्र हम देखा करेंगे
ऐसा हशी माशूक़ मिला हैं
सारी उम्र हम देखा करेंगे
ऐसे अगर देखा ही करेंगे
हम तुम फिर कब प्यार करेंगे
जीते जी हम जुदा होंगे
यही मोहब्बत कहती हैं
यह धड़कन मेरे दिल की
मुझसे ये कहती है
यह धड़कन मेरे दिल की
मुझसे ये कहती है
इस दुनिया में छोटी सी दुनिया
छोटी सी दुनिया में
छोटा सा घर हो
इस दुनिया में छोटी सी दुनिया
छोटी सी दुनिया में
छोटा सा घर हो
प्यार की जिस्मे हो दीवारें
प्यार की छत्त हो प्यार का डर हो
देखा के जिसको लोग कहेंगे
यहाँ मोहब्बत रहती है
यह धड़कन मेरे दिल की
मुझसे यह कहती हैं
प्यार की पहली शेहर सुनेहरी
प्यार की पहली शेहर सुनेहरी
थोड़ी खट्टी मीठी हे
थोड़ी थोड़ी नशीली
यह धड़कन मेरे दिल की
मुझसे यह कहती हैं
यह धड़कन मेरे दिल की
मुझसे यह कहती हैं



Writer(s): SHYAM, SURENDER, INDIVAR, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR


Attention! Feel free to leave feedback.