Kavita Krishnamurthy - O Lal Dupatte Wali (From "Aankhen") Lyrics

Lyrics O Lal Dupatte Wali (From "Aankhen") - Kavita Krishnamurthy, Sudesh Bhosle & Alka Yagnik




लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
काले कुरते वाली तेरा नाम तो बता
नाम तोह बता तेरा नाम तो बता
तेरा नाम तो बता
नाम के दीवाने तू काम तो बता.
काम तोह बता तेरा काम तो बता
तेरा काम तो बता
लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
काले कुरते वाली तेरा नाम तो बता
अरे देखते ही हमको तू पसंद गयी,
रहने लगी दिल मे तू आंखो पे गयी.
पहली मुलाकात मे लड़की नही खुलती
हर अजनबी पे दिल की यह खिड़की नही खुलती
खिड़की नही खुलती ये खिड़की नही खुलती
ये खिड़की नही खुलती
दिल के लिए दिल का कोई पैगाम तो बता
आशिक का तेरे क्या होगा अंजाम तो बता
लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
काले कुरते वाली तेरा नाम तो बता
नाम के दीवाने तू काम तो बता.
सोनिये.
माहिया.
सोनिये.
माहिया.
तू सोच ले हम सोचने का मौका भी देगे,
तू प्यार से तंग आएगी प्यार इतना करेगे.
तौबा मेरी तौबा मेरे पिच्छे ही पद गए
तुमको चुनु क्या मेरे मुकद्दर बिगड़ गए
मुकद्दर बिगड़ गए.
कल के लिए अपना कोई प्रोग्राम तो बता
जो साथ गुजरेगे आईसी कोई शाम तो बता
उन्छी सेंदल वाली तेरा नाम तो बता
लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
काले कुरते वाली तेरा नाम तो बता
नाम के दीवाने तू काम तो बता.



Writer(s): BAPPI LAHIRI, INDIVAR, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR


Attention! Feel free to leave feedback.