Kishore Kumar & Shamshad Begum - Meri Neendon Mein Tum Lyrics

Lyrics Meri Neendon Mein Tum - Kishore Kumar , Shamshad Begum



मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरी नज़रों ने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरी नज़रों ने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरे दिल की लगी तू, मेरी ज़िंदगी तू
मेरी हर नज़र है तेरी दास्तां
मेरे दिल की लगी तू, मेरी ज़िंदगी तू
मेरी हर नज़र है तेरी दास्तां
मेरे दिल की बहारें तुम्हीको पुकारें
तुम्ही से है आबाद मेरा जहाँ
मेरे दिल की बहारें तुम्हीको पुकारें
तुम्ही से है आबाद मेरा जहाँ
तू मेरा नाज़ है, मेरा अंदाज़ है, दिल की आवाज़ है
मेरे नींदों में तुम, मेरे ख्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरी नज़रों ने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बालम आज सुन
मेरी नज़रोंने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बालम आज सुन
दिल पे छाई खुशी है, लबों पर हसीं है
इन्हें है तेरे प्यार की चाँदनी
झूमती हैं निगाहें, नशा छा रहा है
के दिल गा रहा है तेरी रागिनी
हौले-हौले सजन, मेरा कहता है मन
अब तो लागी लगन
मेरी नींदो में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
तुम मेरे हो गए हो तो ये चाँद-तारे
ये सारे नज़ारे मेरे हो गए
दिल हुआ है दीवाना, समा है सुहाना
कहीं क्या तेरे प्यार में खो गए?
रातें गाने लगीं, गुनगुनाने लगीं
नींद छाने लगी
मेरे नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन



Writer(s): Jan Nisar Akhtar, Onkar Prasad Nayyar


Kishore Kumar & Shamshad Begum - Naya Andaz (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Naya Andaz (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
01-12-1956



Attention! Feel free to leave feedback.