Kishore Kumar - Kehna Hai Kehna Hai (From "Padosan") Lyrics

Lyrics Kehna Hai Kehna Hai (From "Padosan") - Kishore Kumar




केहना है, केहना है
केहना है, केहना है
आज तुमसे ये पेहली बार
ओऽऽ तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
केहना है, केहना है
आज तुमसे ये पेहली बार
ओऽऽ तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
तुमसे केहने वाली
और भी हैं प्यारी बातें
तुमसे केहने वाली
और भी हैं प्यारी बातें
सामने सबके बोलो कैसे
केह दूं सारी बातें
आज मगर बस इतना ही करना है इक़रार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
कब से दिल ने मेरे
मान लिया है तुमको अपना
कब से दिल ने मेरे
मान लिया है तुमको अपना
आँखें मेरी देख रही हैं
जागते-सोते ये सपना
मेरे गले में डाल रही हो
तुम बाहों का हार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
केहना है, केहना है
आज तुमसे ये पहली बार
ओऽऽ तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार



Writer(s): RAJINDER KRISHAN, RAHUL DEV BURMAN


Attention! Feel free to leave feedback.
//}