Kishore Kumar - Meri Neendon Mein Tum Lyrics

Lyrics Meri Neendon Mein Tum - Kishore Kumar




मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मन की बीना की धुन, तू बालम आज सुन
मेरी नज़रोंने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बालम आज सुन
मेरी नज़रोंने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरे दिल की लगी तू, मेरी ज़िंदगी तू
मेरी हर नज़र है तेरी दास्तां
मेरे दिल की लगी तू, मेरी ज़िंदगी तू
मेरी हर नज़र है तेरी दास्तां
मेरे दिल की बहारें तुम्हीको पुकारें
तुम्हीसे है आबाद मेरा जहाँ
मेरे दिल की बहारें तुम्हीको पुकारें
तुम्हीसे है आबाद मेरा जहाँ
तू मेरा नाज़ है, मेरा अंदाज़ है, दिल की आवाज़ है
मेरे नींदों में तुम, मेरे ख्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरी नज़रोंने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बालम आज सुन
मेरी नज़रोंने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बालम आज सुन
दिल पे छाई खुशी है लबों पर हंसी है
खिली है तेरे प्यार की चांदनी
झूमती है निगाहे नशा छा रहा है
के दिल गा रहा है तेरी रागिनी
होले होले साजन मेरा कहता है मन
अब तो लगी लगन
मेरी नींदों में तुम मेरे ख्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गम
मन की बिना की धुन तू बालम आज सुन
तुम मेरे होगये हो तोह ये क्या सितारे
ये सारे नाज़ारे तेरे होगये
दिल हुआ हे दीवाना समां हे सुहाना
कहें प्यार तेरे प्यारोमें कोगाये
वक्त गाने लगी गुनगुनाने लगी
नींद काने लगी
मेरी नींदों में तुम मेरे ख्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गम
मन की बिना की धुन तू बालम आज सुन



Writer(s): O.p.nayyar


Attention! Feel free to leave feedback.