Kishore Kumar - Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics

Lyrics Pal Pal Dil Ke Paas - Kishore Kumar



पल-पल दिल के पास
तुम रहती हो
पल-पल दिल के पास
तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास
ये कहती हो
पल-पल दिल के पास
तुम रहती हो
हर शाम आँखों पर
तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की
बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ
तेरी खुशबू आती है
इक महका-महका सा
पैगाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी
तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो
कल तुझको देखा था
मैंने अपने आंगन में
जैसे कह रही थी तुम
मुझे बाँध लो बन्धन में
ये कैसा रिश्ता है
ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी
क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच मैं रहता हूँ
डर-डर के कहता हूँ
पल-पल दिल के पास
तुम रहती हो
तुम सोचोगी क्यूँ इतना
मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना
मैं भी इक़रार करूं
दीवानों की ये बातें
दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है
परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना
कर ख़्वाबों में
पल-पल दिल के पास
तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास
ये कहती हो
पल-पल दिल के पास
तुम रहती हो



Writer(s): RAJENDRA KRISHAN, KALYANJI ANANDJI


Kishore Kumar - Blackmail (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Blackmail (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
01-01-1973




Attention! Feel free to leave feedback.