Kumar Sanu feat. Alka Yagnik - Ek Din Aap Lyrics

Lyrics Ek Din Aap - Kumar Sanu , Alka Yagnik



एक दिन आप यूँ हमको मिल जायेंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जायेंगे
मैंने सोचा था
एक दिन आप यूँ हमको मिल जायेंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जायेंगे
मैंने सोचा था
एक दिन ज़िन्दगी इतनी होगी हसीं
झूमेगा आसमा जाएगी ये ज़मी
एक दिन ज़िन्दगी इतनी होगी हसीं
झूमेगा आसमा जाएगी ये ज़मी
मैंने सोचा था
दिल की डाली में कलियाँ खिलने लगी
जब निगाहें निगाहों से मिलाने लगी
दिल की डाली में कलियाँ खिलने लगी
जब निगाहें निगाहों से मिलाने लगी
एक दिन इस तरह होश खो जायेंगे
पास आएगे मदहोश हो जायेंगे
मैंने सोचा था
एक दिन आप यूँ हमको मिल जायेंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जायेंगे
मैंने सोचा था
जगमगाती हुई जागती रात है
रात है या सितारो की बरात है
जगमगाती हुई जागती रात है
रात है या सितारो की बरात है
एक दिन दिल की राहों में अपने लिए
जल उठेंगे मोहब्बत के इतने दिए
मैंने सोचा था
एक दिन ज़िन्दगी इतनी होगी हसीं
झूमेगा आसमा जाएगी ये ज़मी
मैंने सोचा था
एक दिन आप यूँ हमको मिल जायेंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जायेंगे
मैंने सोचा था
मैंने सोचा था
मैंने सोचा था



Writer(s): Javed Akhtar


Kumar Sanu feat. Alka Yagnik - Yes Boss (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Yes Boss (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
18-06-1999




Attention! Feel free to leave feedback.