Kumar Sanu - Pehli Pehli Baar Jab (From "Jab Pyaar Kisise Hota Hai") Lyrics

Lyrics Pehli Pehli Baar Jab (From "Jab Pyaar Kisise Hota Hai") - Kumar Sanu




पहली-पहली बार जब प्यार किसी से होता है
होता है ये हाल जब प्यार किसी से होता है
ये दिल कहीं
लगता नहीं, तेरी तरह मेरी तरह
पागल सभी
हो जाते हैं
हो पहली-पहली बार जब प्यार किसी से होता है
दिल को करार नहीं आता
रातों को नींद आती
जान चली जाती है लेकिन
आके तेरी याद नहीं जाती
तौबा मेरे यार जब प्यार किसी से होता है
हे, होता है ये हाल जब प्यार किसी से होता है
ये दिल कहीं
लगता नहीं,तेरी तरह मेरी तरह
पागल सभी
हो जाते हैं
हो पहली-पहली बार जब प्यार किसी से होता है
प्यार में करूं बेवफ़ाई
ऐसा नहीं मैं हरजाई
लाखों हसीनों को देखा
तू ही पसन्द मुझे आई
होता है कमाल जब प्यार किसी से होता है
हे होता है ये हाल जब प्यार किसी से होता है
ये दिल कहीं
लगता नहीं, तेरी तरह मेरी तरह
पागल सभी
हो जाते हैं
हो पहली-पहली बार जब प्यार किसी से होता है
हे, होता है ये हाल जब प्यार किसी से होता है



Writer(s): jatin-lalit



Attention! Feel free to leave feedback.