Kumar Sanu - Tere Dard Se Dil (From "Deewana") Lyrics

Lyrics Tere Dard Se Dil (From "Deewana") - Kumar Sanu




तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
कुछ भूल गए, कुछ याद रहा
कुछ याद रहा
तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
कुछ भूल गए, कुछ याद रहा
कुछ याद रहा
नसीबा भी क्या रंग लाया
कहा लेक हम को मिलाया
नसीबा भी क्या रंग लाया
कहा लेक हम को मिलाया
अपनी वफ़ा के गुल खिल ना पाये
मिलके भी तुझसे हम मिल ना पाए
दर्दे दिल हम कैसे सहे
दुर्र भी हम कैसे रहे
तेरा गम तेरे जाने के बाद रहा
तेरा गम तेरे जाने के बाद रहा
कुछ भूल गए, कुछ याद रहा
कुछ याद रहा
जाने वफ़ा तुझको क्या दे
दिल कह रहा है दवा दे
जाने वफ़ा तुझको क्या दे
दिल कह रहा है दवा दे
अरमान बुझे है सपने धुआं है
मर मर के हम तोह जिन्दा यहाँ है
बेखुदी में हम खो गए
फिर जुदा तुझसे हो गए
चाहत का जहाँ बर्बाद रहा
चाहत का जहाँ बर्बाद रहा
कुछ भूल गए, कुछ याद रहा
कुछ याद रहा
तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
कुछ भूल गए, कुछ याद रहा
कुछ याद रहा
कुछ याद रहा
कुछ याद रहा
कुछ याद रहा
कुछ याद रहा



Writer(s): NADEEM SHRAVAN, SAMEER


Attention! Feel free to leave feedback.
//}