Lata Mangeshkar - Chithi Na Koi Sandesh (Female Version) - From "Dushman" Lyrics

Lyrics Chithi Na Koi Sandesh (Female Version) - From "Dushman" - Lata Mangeshkar




चिट्ठी ना कोई संदेश हो, ओ...
चिट्ठी ना कोई संदेश
जाने वो कौन-सा देश?
जहाँ तुम चले गए
चिट्ठी ना कोई संदेश
जाने वो कौन-सा देश?
जहाँ तुम चले गए
चिट्ठी ना कोई संदेश
जाने वो कौन-सा देश?
जहाँ तुम चले गए
जहाँ तुम चले गए
इस दिल पे लगा के ठेस
जाने वो कौन-सा देश?
जहाँ तुम चले गए
इक आह भरी होगी
हमने ना सुनी होगी
जाते-जाते तुमने आवाज़ तो दी होगी
हर वक़्त यही है ग़म
उस वक़्त कहाँ थे हम?
कहाँ तुम चले गए?
चिट्ठी ना कोई संदेश
जाने वो कौन-सा देश?
जहाँ तुम चले गए
जहाँ तुम चले गए
इस दिल पे लगा के ठेस
जाने वो कौन-सा देश?
जहाँ तुम चले गए
हर चीज़ पे अश्क़ों से
लिखा है तुम्हारा नाम
ये रस्ते, घर, गालियाँ,
तुम्हें कर ना सकें सलाम
हाये! दिल में रह गई बात
जल्दी से छुड़ा कर हाथ
कहाँ तुम चले गए?
चिट्ठी ना कोई संदेश
जाने वो कौन-सा देश?
जहाँ तुम चले गए
जहाँ तुम चले गए
इस दिल पे लगा के ठेस
जाने वो कौन-सा देश?
जहाँ तुम चले गए
अब यादों के काँटें इस दिल में चुभते हैं
ना दर्द ठहरता है ना आँसू रुकते हैं
तुम्हे ढूँढ़ रहा है प्यार
हम कैसे करें इक़रार?
के हाँ तुम चले गए
चिट्ठी ना कोई संदेश
जाने वो कौन-सा देश?
जहाँ तुम चले गए
जहाँ तुम चले गए
इस दिल पे लगा के ठेस
जाने वो कौन-सा देश?
जहाँ तुम चले गए
ओ..., कहाँ तुम चले गए
ओ..., कहाँ तुम चले गए
ओ..., कहाँ तुम चले गए



Writer(s): ANAND BASKSHI, UTTAM SINGH GULATI, ANAND BAKSHI, UTTAM SINGH


Attention! Feel free to leave feedback.