Lata Mangeshkar - Tera Mera Pyar Amar Lyrics

Lyrics Tera Mera Pyar Amar - Lata Mangeshkar




तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यो मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यो मुझको लगता है डर
मेरे जीवन साथी बता
क्यूँ दिल धड़के रह रह कर
क्या कहा है चाँद ने
जिसको सुनके चाँदनी
हर लहर पे झुम के
क्यो ये नाचने लगी
चाहत का है हरसू असर
फिर क्यो मुझ को लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यो मुझ को लगता है डर
कह रहा है मेरा दिल
अब ये रात ना ढले
खुशियो का ये सिलसिला
ऐसे ही चला चले
तुझको देखूं देखूं जिधर
फिर क्यो मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यो मुझको लगता है डर
है शबाब पर उमंग
हर खुशी जवान है
मेरी दोनो बाहो मे
जैसे आसमान है
चलती हूँ मैं तारो पर
फिर क्यो मुझ को लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यो मुझ को लगता है डर




Attention! Feel free to leave feedback.