Lata Mangeshkar feat. Mohammed Rafi - Tujhe Jeevan Ki Dor Se Lyrics

Lyrics Tujhe Jeevan Ki Dor Se - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi




तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है, बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम सर-आँखों पर
मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है, प्यार दिया है
तेरी ख़ुशियाँ और ग़म सर-आँखों पर
तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है, बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम, सर-आँखों पर
अप्सरा कोई आए तो देखूँ नहीं
कोई बहकाए हँसके तो बहकूँ नहीं
अप्सरा कोई आए तो देखूँ नहीं
हो, कोई बहकाए हँसके तो बहकूँ नहीं
तोहरे मतवारे नैनों ने जादू किया
हो, तोहरे मतवारे नैनों ने जादू किया
तेरी उल्फ़त, सनम, सर-आँखों पर
मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है, प्यार दिया है
तेरी ख़ुशियाँ और ग़म सर-आँखों पर
मेरे जीवन की अन-मिट कहानी है तू
मेरी तक़दीर और ज़िंदगानी है तू
मेरे जीवन की अन-मिट कहानी है तू
मेरी तक़दीर और ज़िंदगानी है तू
लिए फिरते हूँ सबसे छुपाए हुए
हे, लिए फिरते हैं सबसे छुपाए हुए
तेरी तसवीर हम सर-आँखों पर
तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है, बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम सर-आँखों पर
तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है, बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम सर-आँखों पर




Attention! Feel free to leave feedback.