M. M. Kreem & Shreya Ghoshal - Guzar Na Jaye (Female) Lyrics

Lyrics Guzar Na Jaye (Female) - Shreya Ghoshal , M. M. Kreem



गुज़र ना जाए ये ख़्वाब सा सफ़र
गुज़र ना जाए ये ख़्वाब सा सफ़र
सब कुछ सिमट के आया है सिर्फ़ एक पल में
बाँहों थाम लो तुम कि फिर मिलें ना मिलें
गुज़र ना जाए-, गुज़र ना जाए...
कह दिया है आज आख़िर तुमसे
जो छुपाए हम रहे गुमसुम से
इससे पहले बँट ही जाएँ रस्ते
अपने भी दिल की कहो कुछ हमसे
तुम्हारी जो ख़ामोशी है
कहानियाँ सी कहती है
तुम्हारी जो तमन्ना है
वो मुँह छुपाए रहती है
सब कुछ सिमट के आया है सिर्फ़ एक पल में
बाँहों थाम लो तुम कि फिर मिलें ना मिलें
गुज़र ना जाए ये ख़्वाब सा सफ़र
गुज़र ना जाए-, ना जाए, hey
पूछते हो हाल मेरे दिल का
होश है ना राह, ना मंज़िल का
ये बदन में क्या पिघलता जाए?
एक नशा हो जैसे हल्का-हल्का
सफ़र ये ख़तम ना हो
राहें ये कभी कम ना हों
मिले या ना मिले मंज़िल
बिछड़ने का ग़म ना हो
सब कुछ सिमट के आया है सिर्फ़ एक पल में
बाँहों थाम लो तुम कि फिर मिलें ना मिलें
गुज़र ना जाए ये ख़्वाब सा सफ़र
गुज़र ना जाए-, ना जाए, hey



Writer(s): Neelesh Misra, M. M. Kreem


M. M. Kreem & Shreya Ghoshal - Rog (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Rog (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
31-12-2004



Attention! Feel free to leave feedback.