Mohammed Rafi - Chhalka Yeh Jaam Lyrics

Lyrics Chhalka Yeh Jaam - Mohammed Rafi




छलकाये जाम
आईये आप की आँखों के नाम, होठों के नाम
छलकाये जाम
आईये आप की आँखों के नाम, होठों के नाम
आँखों के नाम, होठों के नाम
फूल जैसे तन पे जलवे ये रंग-ओ-बू के
ये रंग-ओ-बू के
आज जाम-ए-मय उठे इन होठों को छू के
होठों को छू के
लचकाईये शाख-ए-बदन, महकाईये ज़ुल्फों की शाम
छलकाये जाम
आईये आप की आँखों के नाम, होठों के नाम
आप ही का नाम लेकर पी है सभी ने
पी है सभी ने
आप पर धड़क रहे हैं प्यालों के सीने
प्यालों के सीने
यहाँ अजनबी कोई नहीं, ये है आपकी महफ़िल तमाम
छलकाये जाम
आईये आप की आँखों के नाम, होठों के नाम
कौन हर किसी की बाहें बाहों में डाले
बाहों में डाल ले
जो नज़र नशा पिलाए, वो ही संभाले
वो ही संभाल ले
दुनिया को हो औरों की धुन, हमको तो है साकी से काम
छलकाये जाम
आईये आप की आँखों के नाम, होठों के नाम
छलकाये जाम
आईये आप की आँखों के नाम, होठों के नाम
आँखों के नाम, होठों के नाम



Writer(s): Sultanpuri Majrooh


Attention! Feel free to leave feedback.