Lyrics Mera Man Tera Pyasa - Gambler / Soundtrack Version - Mohammed Rafi
मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा
मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा
पूरी कब होगी आशा, मेरा मन तेरा
मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा
जब से मैने देखा तुझे मेरा दिल नही रहा, मेरा
दे दे अपना हाथ मेरे हाथो मे क्या जाए, तेरा
जब से मैने देखा तुझे मेरा दिल नही रहा, मेरा
दे दे अपना हाथ मेरे हाथो मे क्या जाए, तेरा
अब तो ना तोड़ो आशा, मेरा मन तेरा
मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा
ज़िंदगी है मेरी इक दाँव, तू है हार-जीत, मेरी
ऐसे वैसे कैसे भी तू खेल हमसे जैसी मर्ज़ी, तेरी
ज़िंदगी है मेरी इक दाँव, तू है हार-जीत, मेरी
ऐसे वैसे कैसे भी तू खेल हमसे जैसी मर्ज़ी, तेरी
कितनी है भोली आशा, मेरा मन तेरा
मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा
पता नही कौन हू मैं
क्या हू और कहा मुझे, जाना
अपनी वो कहानी
जो आ जानी हो के बन गयी, फसाना
पता नही कौन हू मैं
क्या हू और कहा मुझे, जाना
अपनी वो कहानी
जो अा जानी हो के बन गयी, फसाना
जीवन क्या है, तमाशा, मेरा मान तेरा
मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा
पूरी कब होगी आशा, मेरा मान तेरा
मेरा मन तेरा प्यासा, मेरा मन तेरा

Attention! Feel free to leave feedback.