Mohammed Rafi - Teri Pyari Pyari Lyrics

Lyrics Teri Pyari Pyari - Mohammed Rafi



तेरी प्यारी प्यारी सूरत को, किसी की नज़र ना लगे
चश्म-ए-बद्दूर
मुखड़े को छुपा लो आँचल में, कहीं मेरी नज़र ना लगे
चश्म-ए-बद्दूर
यूँ ना अकेले फिरा करो, सबकी नज़र से डरा करो
यूँ ना अकेले फिरा करो, सबकी नज़र से डरा करो
फूल से ज़्यादा नाज़ुक़ हो तुम चाल संभल कर चला करो
ज़ुल्फ़ों को गिरा लो गालों पर, मौसम की नज़र ना लगे
चश्म-ए-बद्दूर
तेरी प्यारी प्यारी सूरत को, किसी की नज़र ना लगे
चश्म-ए-बद्दूर
एक झलक जो पाता है, राही वहीं रुक जाता है
एक झलक जो पाता है, राही वहीं रुक जाता है
देख के तेरा रूप सलोना चाँद भी सर को झुकाता है
देखा करो तुम आईना कहीं ख़ुद की नज़र ना लगे
चश्म-ए-बद्दूर
तेरी प्यारी प्यारी सूरत को, किसी की नज़र ना लगे
चश्म-ए-बद्दू
दिल में चुभे वो तीर हो तुम, चाहत की तक़दीर हो तुम
दिल में चुभे वो तीर हो तुम, चाहत की तक़दीर हो तुम
कौन होगा तुम पे दिवाना, प्यार भरी तस्वीर हो तुम
निकला करो तुम राहों पर, ज़र्रों की नज़र लगे
चश्म-ए-बद्दूर
तेरी प्यारी प्यारी सूरत को, किसी की नज़र ना लगे
चश्म-ए-बद्दू




Mohammed Rafi - In This Issue
Album In This Issue
date of release
01-09-2015




Attention! Feel free to leave feedback.