Lyrics Juma Juma Do Hi Mulaqaton Mein (From "Kala Bazaar") - Sadhana Sargam , Nitin Mukesh
झूमे झूमे दो ही मुलाकातों में
मैंने सनम तुझको चुना लाखों में
होना हो तो पल में भी प्यार हो जाये
वार्ना उम्र बैटन ही में खो जाये
गालो से छूकर
फूलो को तूने प्यार किया
और भी मेरे दिल को बेकरार किया
गालो से छूकर
फूलो को तूने प्यार किया
और भी मेरे दिल को बेकरार किया
तन की डाली तुझको दे डाली
माली इ दलि तेरे हाथों में
झूमे झूमे दो ही मुलाकातों में
मैंने सनम तुझको चुना लाखों में
होना हो तो पल में भी प्यार हो जाये
वार्ना उम्र बैटन ही में खो जाये
कोई सहेली नाम तेरा जब लेती हैं
प्रीत मेरी दिल को थाम लेती हैं
कोई सहेली नाम तेरा जब लेती हैं
प्रीत मेरी दिल को थाम लेती हैं
तू ही जीवा मैं दूजा नहीं मन में
एक ही चाँद जैसे आँखों में
झूमे झूमे दो ही मुलाकातों में
मैंने सनम तुझको चुना लाखों में
होना हो तो पल में भी प्यार हो जाये
वार्ना उम्र बैटन ही में खो जाये
प्यासे रहे हम होती रही बरसात वह
तनहा रहे हम ाह्ती रही बरात वह
प्यासे रहे हम होती रही बरसात वह
तनहा रहे हम ाह्ती रही बरात वह
इक दिन अपना सच होगा सपना
सपने डेक्का जो तेरी आँखों से
झूमे झूमे दो ही मुलाकातों में
मैंने सनम तुझको चुना लाखों में
होना हो तो पल में भी प्यार हो जाये
वार्ना उम्र बैटन ही में खो जाये.

Attention! Feel free to leave feedback.