Pankaj Udhas feat. Sukhwinder Singh - Pardesiyon Se Puch Puch (From "Kartavya") Lyrics

Lyrics Pardesiyon Se Puch Puch (From "Kartavya") - Pankaj Udhas feat. Sukhwinder Singh




परदेसियों से परदेसियों से पूछ पूछ रोई मैं
नित उसकी ही याद नित उसकी ही यादों में खोई मैं
मेरा माही जा के क्यूं नहीं आया न आया
परदेसियों से ...
इश्क़ करे वो जाने इन राहों में कितना ग़म है
हो के जुदा जिंदा हूँ रब मेरे यही क्या कम है
दिल से दिल जोड़ के वो गया हाय छोड़ के
जाने कैसे कैसे हो जाने कैसे कैसे ख्वाब संजोई मैं
मेरा माही जा के ...
सुनके या भीम जी की बात आज म्हारो मन डोले
देख के नाचता मोर आज म्हारो मन डोले
दुनिया क ख़ुदा को भूल गया बस उसको पुकारे प्यार
ओ सुध बुध बिसराए बैठी हूँ है उसका मुझे इंतज़ार
राह उसी की देखें पल पल ये निगोड़ी आँखें
तन को डंसे तन्हाई अब काटे कटे नहीं रातें
इश्क़ में खो गई क्या से क्या हो गई
ढली रात ढली हो ढली रात ढली नहीं सोई मैं
मेरा माही जा के ...




Pankaj Udhas feat. Sukhwinder Singh - Chahat Des Se Aane Wale: Pankaj Udhas Ghazals
Album Chahat Des Se Aane Wale: Pankaj Udhas Ghazals
date of release
26-05-2016




Attention! Feel free to leave feedback.