Pritam feat. Benny Dayal - Tu Hi Toh Hai (From "Holiday") Lyrics

Lyrics Tu Hi Toh Hai (From "Holiday") - Pritam , Benny Dayal




आवारगी करता हूँ पर मैं आवारा नहीं
छोड़ा खुला दिल को मगर ख़ुद को बिगाड़ा नहीं
ऐसे लगे तेरे बिना अब तो गुज़ारा नहीं
किसी का भी होऊंगा ना मैं हुआ जो तुम्हारा नहीं
तू ही तो है ख़्याल मेरा
तू ही तो है क़रार मेरा
झूठे नशे जहां में कभी
तू ही तो है खुमार मेरा
तू ही तो है ख़्याल मेरा
तू ही तो है क़रार मेरा
झूठे नशे जहां पे कभी
तू ही तो है ख़ुमार मेरा
जिंदा हूँ तुझ पे मर के
भूला सब तुझको पढ़ के
कैसा है प्यार तेरा हाँ
मैं यारा देखो तेरे आगे दिल हारा हूँ
मैं यारा जैसे भी हूँ जो भी हूँ तुम्हारा हूँ
जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ
कैसे मैं ये कहूँ
मैं यहाँ तेरे लिए ज़मीं पे उतारा हूँ
मैं तेरी भोली-भाली आँखों का इशारा हूँ
जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ
कैसे मैं ये कहूँ
तू पास भी (ज़रा, ज़रा)
तू प्यास भी (ज़रा, ज़रा)
तू राज़ भी (ज़रा, ज़रा)
में हो गया हू तेरा
तू ही तो है ख्याल मेरा
तू ही तो है करार मेरा
झूठे नशे जहां में कभी
तू ही तो है खुमार मेरा
तू ही तो है ख्याल मेरा
तू ही तो है करार मेरा
झूठे नशे जहां में कभी
तू ही तो है खुमार मेरा
जिंदा हूँ तुझ पे मर के
भूला सब तुझको पढ़ के
कैसा है प्यार तेरा हाँ



Writer(s): Pritaam Chakraborty, Irshad Kamil



Attention! Feel free to leave feedback.