Pritam feat. KK - Mere Bina (From "Crook") - Unplugged Lyrics

Lyrics Mere Bina (From "Crook") - Unplugged - KK , Pritam



मेरे बिना मैं रहने लगा हूँ
तेरी हवा में बहने लगा हूँ
जाने मैं कैसे
तेरा हुआ हूँ
मुझे तो लगता है
मैं शायद तेरे दिल की दुआ हूँ
हाँ
तुझको जो पाया
अहा तो जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए
थम जाए बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ
तुझको जो पाया
अहा तो जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए
थम जाए बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ
पहले से ज़्यादा
मैं जी रहा हूँ
तेरे ही दिल से मैं तो जुड़ा हूँ
राहों पे तेरी मैं तो चला हूँ
तू मेरी मंज़िल है
तेरे क़दमों पे बस
रुकने लगा हूँ
तुझको जो पाया
अहा तो जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए
थम जाए बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ
तुझको जो पाया
अहा तो जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए
थम जाए बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ
तेरी नज़र में नई सी अदा है
नया सा नशा भी गुला है
कई दिनों से बंधा था बादल जो
तेरे ही बालों में खुला है
तेरी हदों में मेरी बसर है
अब तुझे भी
जाना किधर है
जहां रहे तू मैं वो जहां हूँ
जिसे जिए तू मैं वो समां हूँ
तेरी वजह से नया नया हूँ
मैंने कहा पहले
अब यह तुमसे कहने लगा हूँ
तुझको जो पाया
अहा तो जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए
थम जाए बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ
तुझको जो पाया
अहा तो जीना आया
अब यह लम्हा ठहर जाए
थम जाए बस जाए
हम दोनों के दरमियाँ



Writer(s): Pritam Chakraborty, Kumar Gill


Pritam feat. KK - Best of Bollywood: KK
Album Best of Bollywood: KK
date of release
01-07-2016



Attention! Feel free to leave feedback.