Ranveer Singh - Doori Poem Lyrics

Lyrics Doori Poem - Ranveer Singh



कहने को हम पास हैं, पर कितनी दूरी है
ये भी कैसी मजबूरी है?
तुमसे हमदर्दी भी नहीं कर सकता मैं
मेरे बस की बात नहीं है
मैं ये बहते आँसू पोंछूँ, इतनी मेरी औक़ात नहीं है
मैं भी यहीं हूँ, तुम भी यहीं हो
पर सच ये है "मैं हूँ कहीं, तुम और कहीं हो"
कहने को हम पास हैं, पर कितनी दूरी है
ये भी कैसी मजबूरी है?



Writer(s): Javed Akhtar, Rishi Rich


Ranveer Singh - Gully Boy (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Gully Boy (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
24-01-2019



Attention! Feel free to leave feedback.