Ranveer Singh - Apna Time Aayega Lyrics

Lyrics Apna Time Aayega - Ranveer Singh



अपना time आएगा
उठ जा अपनी राख से, तू उठ जा अब तलाश में
परवाज़ देख परवाने की आसमाँ भी सर उठाएगा
आएगा, अपना time आएगा
मेरे जैसा शाणा लाला, तुझे ना मिल पाएगा
ये शब्दों का ज्वाला मेरी बेड़ियाँ पिघलाएगा
जितना तूने बोया है तू उतना ही तो खाएगा
ऐसा मेरा ख़्वाब है जो डर को भी सताएगा
ज़िंदा मेरा ख़्वाब, अब कैसे तू दफ़नाएगा?
अब हौसले से जीने दे, अब ख़ौफ़ नहीं है सीने में
हर रास्ते को चीरेंगे, हम क़ामयाबी छीनेंगे
सब कुछ मिला पसीने से, मतलब बना अब जीने में
क्यों? क्योंकि अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है, क्या घंटा लेकर जाएगा?
अपना time आएगा, अपना time आएगा
अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है, क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना time आएगा, अपना time आएगा
अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है, क्या घंटा लेकर...
किसी का हाथ नहीं था सर पर
यहाँ पर आया खुद की मेहनत से मैं
जितनी ताक़त क़िस्मत में नहीं, उतनी रहमत में है
फिर भी लड़का सहमत नहीं है क्योंकि हैरत नहीं है
ज़रूरत यहाँ मर्ज़ी की और जुर्रत की है
ताक़त की है, आफ़त की, हिमाक़त की, इबादत की
अदालत ये है चाहत की, मोहब्बत की, अमानत की
जीतने की अब आदत की, ये शोहरत की अब लालच नहीं है
तेरे भाई जैसा कोई hard इच नहीं है
(Hard, hard, hard, hard)
इस हरकत ने ही बरकत दी है, क्यूँ?
क्योंकि अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है, क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना time आएगा, अपना time आएगा
अपना time आएगा
तू नंगा ही तो आया है, क्या घंटा लेकर जाएगा
पैदल नंगा ही तो आया था
क्या तू घंटा लेकर जाएगा
अपना time आएगा, अपना time आएगा



Writer(s): Ankur Tewari, Dub Sharma, Divine Divine


Ranveer Singh - Gully Boy (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Gully Boy (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
24-01-2019



Attention! Feel free to leave feedback.