Sachet Tandon - Chura Liya Lyrics

Lyrics Chura Liya - Sachet Tandon



मेरे पास एक दिल था, वो भी तुमने चुरा लिया
ओ, मेरे पास एक दिल था, वो भी तुमने चुरा लिया
ये मर्ज़ियों का मालिक कैसे मना लिया?
ओ, मेरे पास एक दिल था, वो भी तुमने चुरा लिया
इल्ज़ाम ना तू लगा, मैं चोर नहीं दिल की
मेरा है ख़याल, तू ले ख़बर जा और कहीं दिल की
इल्ज़ाम ना तू लगा, मैं चोर नहीं दिल की
मेरा है ख़याल, तू ले ख़बर जा और कहीं दिल की
अब देख ना तू ऐसे करके नज़रें सवालिया
कोई और होगा जिसने तेरा दिल है चुरा लिया
ये मर्ज़ियों का मालिक कैसे मना लिया?
ओ, मेरे पास एक दिल था, वो भी तुमने चुरा लिया
मेरे पास एक दिल था, वो तुमने चुरा लिया
मैं अजनबी, तू अजनबी
चलते हैं वहाँ, मिलते हैं जहाँ दिल दुनिया से लापता
चल नई दुनिया में जाएँ, डर लगे तो मुस्कुराएँ
ख़्वाब देखें और गाएँ बेवजह
मैंने आज ख़्वाब तेरा पल में अपना बना लिया
मेरे पास एक दिल था, वो भी तुमने चुरा लिया
ये मर्ज़ियों का मालिक कैसे मना लिया?
ओ, मेरे पास एक दिल था, वो भी तुमने चुरा लिया
धीरे-धीरे तू मेरे अरमान दिल का हुआ
इश्क़ तेरा क्यूँ मेरे ईमान दिल का हुआ
तू मिला तो इस दफ़ा सौदा नज़र से यूँ हुआ
आँखों के क़सूर में नुकसान दिल का हुआ



Writer(s): Sachet-parampara


Sachet Tandon - Chura Liya - Single
Album Chura Liya - Single
date of release
13-10-2021




Attention! Feel free to leave feedback.