Sanam - O Mere Dil Ke Chain Lyrics

Lyrics O Mere Dil Ke Chain - Sanam



ओ, मेरे दिल के चैन
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिये
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिये
अपना ही साया देख के तुम
जाने जहाँ, शर्मा गए
अपना ही साया देख के तुम
जाने जहाँ, शर्मा गए
अभी तो ये पहली मंज़िल है
तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा, सोचो तो ज़रा
हाए, ऐसे ना आहें भरा कीजिये
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिये
आपका अरमाँ, आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
आपका अरमाँ, आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा
दिल का ठिकाना और नहीं
जँचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे, तो क्या कीजिए?
ओ, मेरे दिल के चैन
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिये



Writer(s): SULTANPURI MAJROOH, BURMAN RAHUL DEV



Attention! Feel free to leave feedback.