Shreya Ghoshal - Paheli Lyrics

Lyrics Paheli - Shreya Ghoshal



तुझे क़ैद कर लूँ मैं अपनी हँसी में,
फिर कहीं तू उड़ जाए ना
मेरा खिलौना तू, रख लूँ छुपा के मैं
तुझे ढूँढ कोई पाए ना
तेरी परछाई, तुझ से ही तो आई हूँ मैं
मुझ से तू ज़्यादा चाहे क्या?
तू है कोई पहेली, पहेली, पहेली
माँ बन जा ना तू मेरी, तू मेरी, तू मेरी
तू है कोई पहेली, पहेली, पहेली
माँ बन जा ना तू मेरी, तू मेरी, तू मेरी
Hmm, कभी लागे मीठी तू, कभी लागे तीखी तू
आए ना मेरी समझ
हो-हो, कभी लागे मेरी तू, कभी तू पराई
जाऊँ मैं ऐसे उलझ
ओ, ऐसा कोई पल हो, दुनियाँ ये दूर हो
चाहे दिल मेरा कि तू बैठे सिरहाने, मेरे बालों को सहलाने
जब तक ना नींद आए, तू कहीं भी ना जाए
ना छोड़ना अकेली, अकेली, अकेली
माँ बन जा ना तू मेरी, तू मेरी, तू मेरी
तू है कोई पहेली, पहेली, पहेली
माँ बन जा ना तू मेरी, तू मेरी, तू मेरी



Writer(s): Priya Saraiya, Sachin Jigar


Shreya Ghoshal - Shakuntala Devi (Original Motion Picture Soundtrack) - EP




Attention! Feel free to leave feedback.