Lyrics Re Mama (From "Hum Ho Gaye Aap Ke") - Sunidhi Chauhan
Hey!
You...
And Me...
Met...
Remember?
देखो ये दीवाना मारा गया
शीशे में दिल के उतारा गया
हाँ, देखो ये दीवाना मारा गया
शीशे में दिल के उतारा गया
किसकी निगाहों में ये बस गया?
जा के बेचारा, कहाँ फँस गया?
प्यार हुआ ना, ऐ, ऐ, रे मामा!
दिल तो गया ना, हाँ, हाँ, रे मामा!
हाँ, प्यार हुआ ना, ऐ, ऐ, रे मामा!
हाँ, दिल तो गया ना, रे मामा!
Instrumental
नादां हैं तू, ना है तुझको ख़बर है
आसां नहीं ये, दिल का सफ़र है
मुश्क़िल बड़ी हैं ये, चाहत की राहें
जीने ना देंगी, ये कमसिन अदाएं
ज़ुल्फ़ों के साएं से बचके निकल
पागल अनाड़ी मेरे साथ चल
दिलबर नहीं काम हैं ये तेरा
तू मानले अब तो कहना मेरा
प्यार हुआ ना, ऐ, ऐ, रे मामा
हाँ, दिल तो गया ना, रे मामा
प्यार हुआ ना, रे मामा
दिल तो गया ना, हाँ, हाँ, रे मामा
Instrumental
मेरे लबों पे है तेरी कहानी
तेरे लिए है ये मेरी ज़वानी
क्या कह रही हैं, ये रंगीन रातें?
आजा करें मिलके, चाहत की बातें
यूँ मुझसे दामन छुड़ाके ना जा
ऐसे तू नज़रें बचाके ना जा
तौबा मेरी तू कहाँ खो गया?
मेरे सनम तुझको क्या हो गया?
प्यार हुआ ना, रे मामा
दिल तो गया ना, रे मामा
प्यार हुआ ना ऐ, ऐ, रे मामा
दिल तो गया ना, हाँ, रे मामा
देखो ये दीवाना मारा गया
शीशे में दिल के उतारा गया
किसकी निगाहों में ये बस गया?
जा के बेचारा, कहाँ फँस गया?
प्यार हुआ ना, ऐ, ऐ, रे मामा!
दिल तो गया ना, हाँ, रे मामा!
प्यार हुआ ना, रे मामा!
दिल तो गया ना, रे मामा!

Attention! Feel free to leave feedback.