A. R. Rahman feat. Srinivas & Swarnalatha - Dola Dola paroles de chanson

paroles de chanson Dola Dola - A. R. Rahman , Srinivas




इम्तिहाँ हम प्यार का देके राह देखें
क्या है नतीजा
इम्तिहाँ हम प्यार का देके राह देखें
क्या है नतीजा
इम्तिहाँ हम प्यार का देके राह देखें
क्या है नतीजा
इम्तिहाँ हम प्यार का देके राह देखें
क्या है नतीजा
ना आया यक़ीन दिल को
जब नाम अपना देखा
काग़ज़ पे वो तेरे दिल के
ये आँखें हुई हैं, हाँ
सच है, सच है जो देखा है
दिलबर, तन-मन अपना हमने वारा तुमपे
डोला, डोला, डोला, डोला
मन डोला, डोला, डोला
डोला, डोला, डोला, डोला
मन डोला, डोला, डोला
हाँ, गोरी-गोरी ये कलाई तेरी, छू लूँ ज़रा
तेरी चूड़ियों से धुन कोई छेड़ूँ ज़रा
गोरी-गोरी ये कलाई तेरी, छू लूँ ज़रा
तेरी चूड़ियों से धुन कोई छेड़ूँ ज़रा
जिस पल तूने चूमा मुझे ज़रा-ज़रा
मुझे आया भी आया, ये दिल को आया मज़ा ज़रा
तेरे रूप की शराब आँखों से पीते हैं
सच में मय-कश तो ऐसी ही होती है
ज़िंदगी यूँ ही बीत रही थी, सनम
तेरे मिलने से जीने में आया है दम
इम्तिहाँ हम प्यार का देके राह देखें
क्या है नतीजा
इम्तिहाँ हम प्यार का देके राह देखें
क्या है नतीजा
डोला, डोला, डोला, डोला
मन डोला, डोला, डोला
डोला, डोला, डोला, डोला
मन डोला, डोला, डोला
मेरा रूप है तुमसे खिला-खिला
ख़ुशियों का है तुमसे ही सिलसिला
मैंने रब से जो माँगी दुआ-दुआ
उन्हीं दुआओं का तुम ही तो हो ना सिला-सिला
अब तो प्यार की बरसात होनी है दिन-रात
चाहे कुछ हो हालत, देना प्यार का साथ
यूँ ही अपनी मोहब्बत फूले-फले
ये कारवाँ यूँ ही चला चले
इम्तिहाँ हम प्यार का देके राह देखें
क्या है नतीजा
इम्तिहाँ हम प्यार का देके राह देखें
क्या है नतीजा
डोला, डोला, डोला, डोला
मन डोला, डोला, डोला
डोला, डोला, डोला, डोला
मन डोला, डोला, डोला
इम्तिहाँ हम प्यार का देके राह देखें
क्या है नतीजा
इम्तिहाँ हम प्यार का देके राह देखें
क्या है नतीजा
डोला, डोला, डोला, डोला
मन डोला, डोला, डोला
डोला, डोला, डोला, डोला
मन डोला, डोला, डोला



Writer(s): Mehboob, A R Rahman



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.