paroles de chanson Luka Chuppi (From "Rang De Basanti") - A.R. Rahman feat. Lata Mangeshkar
लुका
छुप्पी
बहुत
हुई
सामने
आजा
ना
कहां-कहां
ढूंढा
तुझे,
थक
गई
है
अब
तेरी
मां
आजा
सांझ
हुई
मुझे
तेरी
फ़िकर
धुंधला
गई
देख
मेरी
नज़र,
आजा
ना
आजा
सांझ
हुई
मुझे
तेरी
फ़िकर
धुंधला
गई
देख
मेरी
नज़र,
आजा
ना
क्या
बताऊं
मां
कहां
हूं
मैं
यहाँ
उड़ने
को
मेरे
खुला
आसमां
है
तेरे
किस्सों
जैसा
भोला
सलोना
जहां
है
यहां
सपनो
वाला
मेरी
पतंग
हो
बेफिक्र
उड़
रही
है
मां
डोर
कोई
लूटे
नहीं
बीच
से
काटे
ना
आजा
सांझ
हुई
मुझे
तेरी
फ़िकर
धुंधला
गई
देख
मेरी
नज़र,
आजा
ना
तेरी
राह
तके
अखियां
जाने
कैसा-कैसा
होए
जिया
तेरी
राह
तके
अखियां
जाने
कैसा-कैसा
होए
जिया
धीरे-धीरे
आंगन
उतरे
अंधेरा
मेरा
दीप
कहां?
ढलके
सूरज
करे
इशारा
चंदा
तू
है
कहां?
मेरे
चंदा
तू
है
कहां?
लुका
छुप्पी
बहुत
हुई
सामने
आजा
ना
कहां-कहां
ढूंढा
तुझे
थक
गई
है
अब
तेरी
मां
आजा
सांझ
हुई
मुझे
तेरी
फ़िकर
धुंधला
गई
देख
मेरी
नज़र,
आजा
ना
आजा
सांझ
हुई
मुझे
तेरी
फ़िकर
धुंधला
गई
देख
मेरी
नज़र,
आजा
ना
कैसे
तुझको
दिखाऊं
यहां
है
क्या?
मैंने
झरने
से
पानी
मां
तोड़
के
पिया
है
गुच्छा-गुच्छा
कई
ख्वाबों
का
उछल
के
छुआ
है
छाया
लिए
भली
धूप
यहाँ
है
नया-नया
सा
है
रूप
यहाँ
यहाँ
सब
कुछ
है
मां
फिर
भी
लगे
बिन
तेरे
मुझको
अकेला
आजा
सांझ
हुई
मुझे
तेरी
फ़िकर
धुंधला
गई
देख
मेरी
नज़र,
आजा
ना
आजा
सांझ
हुई
मुझे
तेरी
फ़िकर
धुंधला
गई
देख
मेरी
नज़र,
आजा
ना
आजा
सांझ
हुई
मुझे
तेरी
फ़िकर
धुंधला
गई
देख
मेरी
नज़र,
आजा
ना
Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.