Arijit Singh - Sukoon Mila paroles de chanson

paroles de chanson Sukoon Mila - Arijit Singh



मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे, क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला
तुझे है पाया रब से
है दिल को मेरे, क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला
हर पल हसीं सा हुआ है
साँसों को तूने छुआ है
बढ़ीं तुझसे नज़दीकियाँ
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला
मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे, क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला
जब से जुड़ा तुझसे जिया
चैन-ओ-क़रार दिल को मिला
जब से जुड़ा तुझसे जिया
चैन-ओ-क़रार दिल को मिला
जब भी रहूँ संग तेरे
भूलूँ हर ग़म, शिकवा, गिला
तेरे इश्क़ का ही नशा है
मेरी रूह तक में बसा है
तूने आँखों से जो छुआ
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला
मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे, क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला



Writer(s): Shivam, Sandeep Singh


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.