Asha Bhosle, Mohammed Rafi & R. D. Burman - Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko (with Dialogues) paroles de chanson
Asha Bhosle, Mohammed Rafi & R. D. Burman Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko (with Dialogues)

Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko (with Dialogues)

Mohammed Rafi , Asha Bhosle


paroles de chanson Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko (with Dialogues) - Mohammed Rafi , Asha Bhosle




मैं एक-, और एक director के साथ
काम काफ़ी कर चुका हूँ, जैसे Nasir Hussain
वो भी ऐसा करते थे कि गाना बनाने के time में
मेरे साथ वो shot division करते थे
कभी-कभी वो क्या करते थे कि तुम गाना बनाओ
मैं shot division करूँगा
लेकिन कभी-कभी मुझे बोलते थे
कि पहले shot division करके देता हूँ
फिर पूरा shot division बताते थे
और उस shot division से गाना निकलता था
चुरा लिया है तुम ने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना, सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल ना जाना, सनम
हो, ले लिया दिल, ओ, हाय, मेरा दिल
हाय, दिल लेकर मुझ को ना बहलाना
चुरा लिया है तुम ने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना, सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल ना जाना, सनम
बहार बन के आऊँ कभी तुम्हारी दुनिया में
गुज़र ना जाए ये दिन कहीं इसी तमन्ना में
बहार बन के आऊँ कभी तुम्हारी दुनिया में
गुज़र ना जाए ये दिन कहीं इसी तमन्ना में
तुम मेरे हो, हो, तुम मेरे हो
आज तुम इतना वादा करते जाना
चुरा लिया...
चुरा लिया है तुम ने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना, सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल ना जाना, सनम
हो, सजाऊँगा लुट कर भी तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर का दूँगा हसीं लबों की लाली को
सजाऊँगा लुट कर भी तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर का दूँगा हसीं लबों की लाली को
है वफ़ा क्या, इस जहाँ को
एक दिन दिखला दूँगा मैं दीवाना
चुरा लिया...
चुरा लिया है तुम ने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना, सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल ना जाना, सनम
ले लिया दिल, हाय, मेरा दिल
हाय, दिल लेकर मुझ को ना बहलाना
चुरा लिया है तुम ने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना, सनम
Mmm-hmm-hmm-hmm
Mmm-hmm-hmm-hmm
Mmm-hmm-hmm-hmm
Mmm-hmm-hmm-hmm



Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.