Atif Aslam - Ab to Aadat Si Hai paroles de chanson

paroles de chanson Ab to Aadat Si Hai - Atif Aslam




ना जाने कब से
उम्मीदें कुछ बाकी है
मुझे फिर भी तेरी याद, क्यूँ आती है
ना जाने कब से
दूर जितना भी तुम मुझसे, पास तेरे मैं
अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में
ज़िंदगी से कोई शिकवा भी नहीं है
अब तो ज़िंदा हूँ मैं इस नीले आसमा में
चाहत ऐसी है ये तेरी, बढ़ती जाए
आहट ऐसी है ये तेरी, मुझको सताए
यादें गहरी हैं इतनी, दिल डूब जाए
और आँखों में ये ग़म, नम बन जाए
अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने मे
सभी रातें हैं, सभी बातें हैं
भुला दो उन्हें, मिटा दो उन्हें
अब तो आदत सी है मुझको





Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.