Bhupinder Singh - Is Mod Se Jaate Hain paroles de chanson

paroles de chanson Is Mod Se Jaate Hain - Bhupinder Singh



कुछ सुस्त क़दम रस्ते
इस मोड़ से जाते हैं
कुछ सुस्त क़दम रस्ते, कुछ तेज़ क़दम राहें
इस मोड़ से जाते हैं
सहरा की तरफ़ जाकर, इक राह बगोलों में
खो जाती है चकरा कर, इक राह उधड़ती सी
छीलती हुई काँटों से, जंगल से गुजरती है
इक दौड़ के जाती है और कूद के गिरती है
आंजन खलाओं में
इस मोड़ से जाते हैं
उस मोड़ पे बैठा हूँ जिस मोड़ से जाती है
हर एक तरफ राहें
एक रोज़ तो यूँ होगा, इस मोड़ पे आकर तुम
रुक जाओगी, कह दोगी
वो कौन सा रस्ता है?
जिस राह पे जाना है
जिस राह पे जाना है
वो कौन सा रस्ता है?
जिस राह पे जाना है
जिस राह पे जाना है
वो कौन सा रस्ता है?




Bhupinder Singh - Woh Jo Shair Tha
Album Woh Jo Shair Tha
date de sortie
11-06-2008




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.