Hariharan & A. R. Rahman - Roja Roja paroles de chanson

paroles de chanson Roja Roja - Hariharan & A. R. Rahman




रोजा
रोजा
रोजा रोजा
रोजा रोजा
रोजा रोजा
मेरी रोजा
रोजा रोजा
रोजा रोजा
रोजा रोजा
मेरी रोजा
एक नज़र में
खो गया दिल
पायी तुझ में
प्यार की मंज़िल
चु ने दूं तुझे चंदा को
चंचल हवा को बहरून को
सावन की रिम झिम फुआरों को
चु ने दूंगा
चु ने दूंगा
रोजा
रोजा
रोजा
रोजा
साया भी तेरा
गिरे ज़मीं पे
बदल सा छाया रहूँगा तुझपे
ये सूरज की
तीरों सी
किराने भी चुभने
पाएं तुझको रोजा
हल्का सा तब्बसुम तेरा
खिलता है देखो मगर गुलसिता
छुपती है नज़रूँ में तू
पूछे नज़र मुझसे तू है कहाँ
रोशन है तुझसे मेरा ये जहाँ
हसीं सुन ज़रा मेरे दिल की जुबां
रात दिन है मुझे तेरी तड़प ाभ यहाँ
तेरा ही ज़िक्र है तेरी ही फ़िक्र है रोजा रोजा रोजा
रोजा रोजा
रोजा रोजा
रोजा रोजा
मेरी रोजा
एक नज़र में
खो गया दिल
पायी तुझ में
प्यार की मंज़िल
कुदरत की खूब निशानी है
उल्फत की जो कही गयी तू कहानी है
दिल बोले उम्र भर जीवन भर
पड़ते ही राहों तुझको मेरी रोजा
शर्म हया अदाएं तेरी
उन पे लूटि छह ये जान मेरी
फूलों की नज़र लगे
आँखों में आजा छुपा लूं मेरी
मेरा क्या सभ कुछा तो है तेरा
दिल मेरा नज़राना दिया तुझे है सनम
दिल तेरा आशियाना है मेरा क्या सनम
कह दे ज़रा हाँ तो जान तुझे दे दूँ
रोजा रोजा रोजा
रोजा रोजा
रोजा रोजा
रोजा रोजा
मेरी रोजा
एक नज़र में
खो गया दिल
पायी तुझ में
प्यार की मंज़िल
रोजा रोजा
रोजा रोजा
रोजा रोजा
मेरी रोजा
रोजा रोजा



Writer(s): A R RAHMAN, MEHBOOB



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.