Jaspinder Narula feat. Manohar Shetty, Ishaan, Shweta Pandit, Sonali Bhatawdekar, Pritha Mazumdar, Udbhav & Udit Narayan - Soni Soni (From "Mohabbatein") paroles de chanson

paroles de chanson Soni Soni (From "Mohabbatein") - Jaspinder Narula , Shweta Pandit , Udbhav , Ishaan , Pritha Mazumdar , Manohar Shetty , Udit Narayan



सोनी सोनी अँखियों वाली
दिल दे जा तू या दे जा तू गाली
सोनी सोनी अँखियों वाली
दिल दे जा तू या दे जा रे हमको तू गाली
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक़ मस्ताने हैं
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक़ मस्ताने हैं
झूठी झूठी बतियों वाले
भोली सूरत दिल के हैं काले
झूठी झूठी बतियों वाले
भोली सूरत दिल के हैं दिल के ये काले
ये आशिक़ लूट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
ये आशिक़ लूट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
जा कुड़िये (आ हा)
जो कर ले (आ हा)
पूरा बदन तेरा रंग दिया
मुंडेया (आ हा)
वादा रहा (आ हा)
सूली पे जो ना तुझे टंग दिया
मैं सूली पे चढ़ जावां
तू बोल अभी मर जावां
मैं तुझसे अगर डर जावां
हो दिल नाम तेरे कर जावां
याद रखना मेरा कहना
ये दिल एक दिन मिल जाने हैं
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक़ मस्ताने हैं
ये आशिक़ लूट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
हम्म.
क्यों मुझसे दूर खड़ी है
बड़ी मस्ती तुझे चढ़ी है
क्यों मुझसे दूर खड़ी है
दिल के नज़दीक बड़ी है
लग जा गले तू किसी बहाने से
बहाने से, बहाने से
बड़ी मस्ती तुझे चढ़ी है
हर लड़की दूर खड़ी है
मैं गयी फिर भी तेरे बुलाने से (बुलाने से)
सोच कर था तुझे आना
आकर वापस ना जाना
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक़ मस्ताने हैं
ये आशिक़ लूट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
ग़म हो या कोई ख़ुशी
पुरवा का झोंका है
इक आए एक जाएगा
क्यों दिल को रोक है
इस दिल को हमने नहीं
हमें दिल ने रोका है
कोई बता दे ज़रा
क्या सच, क्या धोखा
है ये दुनिया सारी
बड़ी है प्यारी ये सब रंग बड़े सुहाने हैं
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक़ मस्ताने हैं
ये आशिक़ लूट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
सोनी सोनी अँखियों वाली
दिल दे जा तू या दे जा तू गाली
झूठी झूठी बतियों वाले
भोली सूरत दिल के हैं दिल के ये काले
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक़ मस्ताने हैं
ये आशिक़ लूट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं
हम तेरे दीवाने हैं
हम आशिक़ मस्ताने हैं
ये आशिक़ लूट जाने हैं
दिल सब दे टूट जाने हैं



Writer(s): ANAND BAKSHI, JATIN LALIT


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.