Jeet Gannguli feat. Arijit Singh - Khamoshiyan (From "Khamoshiyan") paroles de chanson

paroles de chanson Khamoshiyan (From "Khamoshiyan") - Arijit Singh , Jeet Gannguli



खामोशियाँ, आवाज़ हैं
तुम सुनने तो आओ कभी
छूकर तुम्हें खिल जाएंगी
घर इनको बुलाओ कभी
बेकरार हैं बात करने को
कहने दो इनको ज़रा
खामोशियाँ, तेरी मेरी, खामोशियाँ
खामोशियाँ, लिपटी हुई, खामोशियाँ
क्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआ?
जहाँ से ज़माने को गुज़रे, ज़माना हुआ
मेरा समय तो वहीं पे है ठहरा हुआ
बताऊँ तुम्हें क्या मेरे साथ क्या-क्या हुआ
खामोशियाँ, एक साज़ है
तुम धुन कोई लाओ ज़रा
खोमोशियाँ, अल्फ़ाज़ हैं
कभी गुनगुना ले ज़रा
बेकरार हैं बात करने को
कहने दो इनको ज़रा, हाँ
खामोशियाँ, तेरी मेरी, खामोशियाँ
खामोशियाँ, लिपटी हुई, खामोशियाँ
नदिया का पानी भी खामोश बहता यहाँ
खिली चाँदनी में छिपी लाख खामोशियाँ
बारिश की बूंदों की होती कहाँ है जुबाँ
सुलगते दिलों में है खामोश उठता धुआँ
खामोशियाँ, आकाश हैं
तुम उड़ने तो आओ ज़रा
खामोशियाँ, एहसास है
तुम्हें महसूस होती है क्या?
बेकरार है बात करने को
कहने दो इनको ज़रा, हाँ
खामोशियाँ, तेरी मेरी, खामोशियाँ
खामोशियाँ, लिपटी हुई, खामोशियाँ
खामोशियाँ, तेरी मेरी, खामोशियाँ
खामोशियाँ, लिपटी हुई, खामोशियाँ



Writer(s): JEET GANNGULI, RASHMI SINGH


Jeet Gannguli feat. Arijit Singh - Khamoshiyan (From "Khamoshiyan")
Album Khamoshiyan (From "Khamoshiyan")
date de sortie
13-12-2014




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.