Kalyanji-Anandji feat. Kishore Kumar & Alka Yagnik - Tere Meri Prem Kahani paroles de chanson

paroles de chanson Tere Meri Prem Kahani - Kishore Kumar , Alka Yagnik , Kalyanji-Anandji




तेरी-मेरी, तेरी-मेरी प्रेम कहानी
किताबों में, किताबों में
किताबों में भी ना मिलेगी
किताबों में भी ना मिलेगी
तेरे-मेरे, तेरे-मेरे प्यार की ख़ुशबू
गुलाबों में, गुलाबों में
गुलाबों में भी ना मिलेगी
गुलाबों में भी ना मिलेगी
तेरी-मेरी प्रेम कहानी, प्रेम कहानी
हो, सूने-सूने, सूने-सूने जीवन में
तूने प्यार की ज्योत जगाई, तूने प्यार की ज्योत जगाई
हो, जीवन में अब जीवन है
ये बात समझ में आई, हाँ, ये बात समझ में आई
मिल जाए जब ऐसी हस्ती
मिल जाए जब ऐसी हस्ती
बस्ती है तब दिल की बस्ती
ऐसी हस्ती, ऐसी हस्ती ज़िंदा परस्ती
नवाबों में, नवाबों में
नवाबों में भी ना मिलेगी
नवाबों में भी ना मिलेगी
तेरी-मेरी प्रेम कहानी
किताबों में, किताबों में
किताबों में भी ना मिलेगी
किताबों में भी ना मिलेगी
हो, आएँगे, आएँगे कल राहों में
हाँ, मोड़ हज़ारों अनजाने, मोड़ हज़ारों अनजाने
हो, साथ तेरा मैं छोड़ूँगा ना
बाक़ी और ख़ुदा जाने, बाक़ी और ख़ुदा जाने
ऐसी निराली प्रीत हमारी
ऐसी निराली प्रीत हमारी
देखेगी ये दुनिया सारी
प्रीत हमारी, प्रीत हमारी ऐसी नशीली
शराबों में, शराबों में
शराबों में भी ना मिलेगी
शराबों में भी ना मिलेगी
तेरी-मेरी प्रेम कहानी
किताबों में, किताबों में
किताबों में भी ना मिलेगी
किताबों में भी ना मिलेगी
तेरे-मेरे प्यार की ख़ुशबू
गुलाबों में, गुलाबों में
गुलाबों में भी ना मिलेगी
गुलाबों में भी ना मिलेगी



Writer(s): Maya Govind, Kalyanji V. Shah, Anandji V. Shah



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.