Kishore Kumar - Mere Samnewali Khidki Mein - Happy (From "Padosan") paroles de chanson

paroles de chanson Mere Samnewali Khidki Mein - Happy (From "Padosan") - Kishore Kumar




अरे हेऽऽ
लाऽ लाऽ लाऽ लाऽ लाऽ लाऽ लाऽ लाऽ लाऽ लाऽ ...
हेऽ हेऽ
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफसोस ये है कि वो हम से
कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
जिस रोज़ से देखा है उस को
हम शमा जलाना भूल गए
दिल थाम के ऐसे बैठे हैं
कहीं आना जाना भूल गए
अब आठ पहर इन आँखों में
वो चंचल मुखड़ा रहता है
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
बरसात भी आकर चली गयी
बादल भी गरज कर बरस गए
बरसात भी आकर चली गयी
बादल भी गरज कर बरस गए
पर उस की एक झलक को हम
हुस्न के मालिक तरस गए
कब प्यास बुझेगी आँखों की
दिनरात ये दुखडा रहता है
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफसोस ये है कि वो हम से
कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है



Writer(s): BABLOO CHAKRABORTY, RAHUL DEV BURMAN


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.