Kumar Sanu feat. Sonu Nigam & Anumpama Deshpande - Yeh Aangan Hai Pyar Ka (Duet Version) paroles de chanson

paroles de chanson Yeh Aangan Hai Pyar Ka (Duet Version) - Kumar Sanu , Sonu Nigam




छोड़े से ना छूटेगा, छोड़े से ना छूटेगा
ये आँगन है प्यार का, हो, आँगन है प्यार का
छोड़े से ना छूटेगा, छोड़े से ना छूटेगा
ये आँगन है प्यार का, हो, आँगन है प्यार का
चाहे तूफ़ाँ आए, चाहे आँधी आए, चाहे जान जाए
छोड़े से ना छूटेगा, ये आँगन है प्यार का
सुन के सज़ा तुम्हारी, आँख में आया पानी
सुन के सज़ा तुम्हारी, आँख में आया पानी
माफ़ी मुझ को दे दो, ग़लती मैंने मानी
मेरी उमर का करो लिहाज़, लो मैंने जोड़े सब के हाथ
दादी कर दो दादाजी को माफ़, दादी कर दो दादाजी को माफ़
दो मौका सुधार का, हो, आँगन है प्यार का
छोड़े से ना छूटेगा, ये आँगन है प्यार का
अपनी बेटी लाई, ऐसा घर में जमाई
अपनी बेटी लाई, ऐसा घर में जमाई
बेटा बन जाने की जिसने रसम निभाई
सब की जोड़ी मिलाएँ राम, ऐसे जग में राधे-श्याम
पाया मैंने ऐसा परिवार, पाया मैंने ऐसा परिवार
ये आँसू हैं प्यार का, हो, आँगन है प्यार का
छोड़े से ना छूटेगा, ये आँगन है प्यार का



Writer(s): Sudhakar Sharma, Himesh Reshammiya


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.